भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बजट सेगमेंट में आने वाला इंफिनिक्स का नया स्मार्टफोन Infinix Smart 8 hd लॉन्च हो चुका है। यह फोन दोस्तों आपको मात्र रु5,899 की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर देखने को मिल जाएगा। इस फोन की सेल केवल फ्लिपकार्ट पर 8 दिसंबर से स्टार्ट होने वाली है। और इसके साथ-साथ आपको फ्लिपकार्ट पर तगड़ा डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा जिससे आप इस फोन को और भी सस्ते कीमत पर बाय कर सकते हो, तो चलिए दोस्तों इस फोन के कैमरा और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
In This Post
- Infinix Smart 8 hd
- Infinix Smart 8 स्पेसिफिकेशन्स
- Infinix Smart 8 कैमरा
- Infinix Smart 8 फीचर्स
Infinix Smart 8 hd
भारती बाजारों में सबसे ज्यादा बजट सेगमेंट वाले फोन बिकते हैं इसीलिए सारी स्मार्टफोन कंपनियां यह कोशिश करती है कि बेस्ट Best phone under 10000 और Best phone under 8000 के लिए किस तरीके से एक जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च किया जाए। सभी कंपनियां कम से कम कीमत में अपना तगड़ा स्मार्टफोन बजट सेगमेंट के अंदर लॉन्च कर रही है इसी क्रम में दोस्तों इंफिनिक्स ने अपना Infinix Smart 8 स्मार्टफोन मात्र ₹5,899 की कीमत पर भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में दोस्तों आपको तगड़े फीचर्स के साथ 8GB RAM, 5000mAH की बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलते हैं। तो चलिए इस फोन के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Infinix Smart 8 स्पेसिफिकेशन्स
Display: यदि इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 90Hz Magic Ring Fluid Punch-Hole Screen देखने को मिलते हैं। यदि स्क्रीन साइज बात कर तो इस फोन का स्क्रीन साइज 6.6 inches (16.76 cm) IPS LCD 720x1612 px (267 PPI) देखने को मिलते हैं।
Processor: इस फोन में दोस्तों आपको यूनिकॉर्न का दमदार प्रोसेसर Unisoc T606 देखने को मिलता है जो की Octa core 1.6 GHz, Dual Core + 1.6 GHz, Hexa Core के साथ आता है। इस फोन के लिए दोस्तों यह प्रोसेसर काफी दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इस फोन में आप Free Fire और Pubg जैसे गेम आराम से खेल सकते हो।
Battery: Infinix Smart 8 में 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलता है जिसे आप एक बार चार्ज कर देते हो तो आप 2 दिन तक आराम से इस फोन को यूज कर सकते हो, इसमें आपको 10w का USB Type-C चार्जर देखने को मिलता है। कीमत के अनुसार दोस्तों चार्जर और बैटरी इस फोन में काफी अच्छे दिए गए हैं।
RAM & Storage : यह फोन दोस्तों भारतीय मार्केट में दो वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं यदि फर्स्ट वेरिएंट की बात करें तो आपको इसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज देखने को मिलते हैं, वही सेकंड वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज देखने को मिलते हैं।
Best Offer In Flipkart: Infinix Smart 8 hd
Infinix Smart 8 Colour : यह स्मार्टफोन चार दमदार कलर वेरिएंट के साथ आता है, Timber Black, Shiny Gold, Crystal Green, Galaxy White । यह चारों कलर देखने में काफी अच्छे लगते हैं।
Infinix Smart 8 कैमरा
दोस्तों यदि इस फोन के कैमरे के बात करें तो इसमें पीछे 13MP Dual AI Camera के साथ Ring Flashlight सेटअप देखने को मिलता है। जिससे आप रात में भी काफी दमदार इमेज निकाल सकते हो। AI सपोर्ट होने के कारण इसमें कई दमदार फीचर देखने को मिलते हैं। इस फोन से दोस्तों आप फुल एचडी 30 एफसी तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो।
सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP Crystal Clear Selfie कैमरा देखने को मिलता है जिससे आप अच्छी खासी सेल्फी ले सकते हो। कीमत के अनुसार दोस्तों इस फोन के कैमरा क्वालिटी काफी अच्छे दिए गए हैं।
Infinix Smart 8 फीचर्स
यदि Infinix Smart 8 के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो आपको इसमें डबल 4G सिम, 500nits Peak Brightness, 90% Screen-to-Body Ratio, AI Gallery, Storage expandable upto 1 TB, 200% Super Volume स्पीकर्स, 36 घंटे वीडियो प्लेबैक, Side-Mounted Fingerprint Unlock & Face Fast Unlock, Smart Scanner और Vibrant Glow Texture डिजाइन के साथ आपको यह फोन देखने को मिलता है।
Conclusions
यदि मेरी राय की बात कर तो ₹6000 की कीमत में लांच होने वाला यह अब तक का सबसे दमदार फोन है, इस कीमत पर आप इसे बिल्कुल बाय कर सकते हो।