Hero Splendor Plus Sports Edition बाइक की कीमत और फीचर्स जानकार हो जाएंगे हैरान
Hero Splendor Plus Sports Edition बाइक एक बार फिर भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में 100cc के अंदर धूम मचाने आ रही है दोस्तों इस आर्टिकल में हम इसकी पूरी जानकारी लेंगे।
Hero Splendor Plus : लगभग 18 सालों से 100cc सेगमेंट के अंदर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor Plus अपने दमदार इंजन और माइलेज के साथ-साथ अपने शानदार लुक से भारतीय लोगो को काफी प्रभावित करती है, 100cc के अंदर कितनी सारी गाड़ियां आई और चली भी गई लेकिन भारतीय बाजारों में हीरो स्प्लेंडर की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है, काफी सारे लोग इसे लेकर स्पोर्ट्स बाइक जैसे मोडिफिकेशन कर रहा है, इसी चीजों को देखते हुए कंपनी ने खुद ही स्प्लेंडर प्लस का स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च करने का फैसला किया है। यह बाइक इंडियन मार्केट में फिर से बाकी कंपनियों को 100cc सीमेंट में झटका देने वाली है। कुछ खबरों की माने तो Hero अपने Splendor Plus sports edition में इस बार डिस्क ब्रेक के साथ साथ अन्य नए फीचर भी लॉन्च करेगी।
Hero Splendor Plus Sports Edition का लुक और फीचर्स भी होगा काफी दमदार
Hero Splendor Plus Sports Edition design : यदि लुक लोक की बात करें तो आप इस दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं। इसमें दोस्तों इंजन और अन्य सारी चीज पहले की हीरो स्प्लेंडर प्लस की तरह ही रहेगी, बस इसमें अलग से डिस्क ब्रेक के साथ-साथ इसके सीटिंग और इसके लुक को और स्पोर्ट्स बाइक की तरह कर दिया गया है।
Hero Sports Edition Features : यदि इस बाइक की फीचर्स की बात करें तो इस बार इस बाइक में काफी एडवांस और स्मार्ट फीचर देखने को मिलने वाले हैं, खबरों के मुताबिक माने तो इसमें डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट, इसी के साथ साथ साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल, एसएमएस अलर्ट जैसे अन्य फीचर भी दिए जाएंगे। लेकिन सबसे बड़ी चेंजिंग इसमें यह है कि डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएंगे।
![]() |
Hero Splendor Plus Sports Edition बाइक की अन्य विशेषताओं में फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, 130 मिमी फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर, 9.8-लीटर फ्यूल टैंक, जैसे फीचर्स दिए गए है. इसमें आपको कई कलर ऑप्शंस भी दिए गए है. हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को 4 रंगों में लॉन्च किया है, जिसमें टॉरनेडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवस ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर शामिल हैं। ये एडिशन नया यानी 2023 का स्पोर्ट एडिशन है।
Sports Edition Price : यदि कीमत की बात करें तो इन सभी फीचर्स और इस बाइक की लोकप्रियता को देखते हुए इस बाइक कि कीमत लगभग 78000 से लेकर 80000 के बीच Ex-showroom प्राइस रहेगा ।
FAQ
Q - स्प्लेंडर 1 लीटर में कितना चलती है?
Ans - हीरो स्प्लेंडर प्लस 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 80 से 90 किलोमीटर चलती है।
Q - हीरो स्प्लेंडर प्लस का वजन कितना होता है?
Ans - हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक का वजन 110 किलोग्राम है। इसकी लंबाई 2000 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1040 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 159mm है।