SIM Card New Rule: नया सिम कार्ड खरीदने से पहले जान ले यह नियम नहीं तो हो सकता है जेल!

SIM Card New Rule: दूरसंचार विभाग ने 1 दिसंबर 2023 से भारतीय बाजारों में सिम कार्ड खरीदने वाले व्यक्तियों के लिए और सिम कार्ड बेचने वाले Distributors के लिए नए नियम लागू कर दिये है। दोस्तों यह नियम सिम कार्ड से जुड़े फ्रॉड को रोकने के लिए लागू किया गया है, इसमें सिम कार्ड खरीदने वाले व्यक्ति को सिम कार्ड खरीदने से पहले अपनी जानकारी (e-KYC) अपडेट करना होगा। और केवल दूरसंचार विभाग से अधिकृत डीलर ही ग्राहकों का सिम कार्ड जारी कर सकेंगे। तो चलिए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।


SIM Card New Rule - खास बातें 

  • ग्राहकों के लिए नया KYC नियम ( e-KYC )
  • सिम कार्ड डीलर्स वैरिफिकेशन
  • थोक सिम कार्ड खरीदने पर रोक
  • सिम कार्ड रूल तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
  • नए सिम कार्ड नियमों का उद्देश्य

ग्राहकों के लिए नए KYC नियम ( e-KYC )

इस नियम के अनुसार अब आपको नई सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड पर दिए गए QR code के जरिए एवं बायोमेट्रिक देकर e-KYC करना होगा । इसके अलावा यदि आप एक टेलीकॉम कंपनी से दूसरे टेलीकॉम कंपनी में अपना सिम कार्ड नंबर ( SIM PORT ) पोर्ट करना चाहते हैं तो आपको अपने आधार कार्ड के QR code स्कैन तथा बायोमेट्रिक देकर पोर्ट करना होगा।

दोस्तों यहां पर यह भी बताया गया है कि कोई भी कस्टमर नया सिम कार्ड 90 दिनों के अंदर केवल एक ही SIM Card अपने आधार कार्ड के जरिए ले सकता है और 90 दिन के बाद ही दूसरा सिम कार्ड उसे आधार कार्ड के जरिए जारी किया जा सकता है।

इस नियम के अनुसार दोस्तों जो सिम कार्ड बंद किया गया है, उसे 90 दिन के बाद ही किसी अन्य कस्टमर को दिया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि यदि आपका सिम किसी कारणवश बंद हो जाता है तो आप 90 दिनों के भीतर उसे दोबारा चालू करा सकते हैं।


SIM Card Dealers Verification : (सिम कार्ड डीलर्स वैरिफिकेशन)

भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटरों को अब अपने सिम कार्ड बेचने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स और पॉइंट ऑफ सेल (PoS) एजेंट का वेरीफिकेशन दूरसंचार विभाग में कराना अनिवार्य होगा, इसके साथ-साथ पुलिस वेरीफिकेशन भी करना होगा। अगर ऑपरेटर इसका पालन नहीं करता है तो उस पर दूरसंचार विभाग द्वारा 10 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। जो भी डिस्ट्रीब्यूटर्स अभी तक रजिस्टर्ड नहीं है उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए 12 महीने का समय दिया गया है।


थोक सिम कार्ड खरीदने पर रोक 

नए नियमों के अनुसार दूरसंचार विभाग ने थोक सिम कार्ड खरीदने पर रोक लगा दिया है। केवल व्यवसाय और ऑर्गेनाइजेशन ही थोक सिम खरीद सकते हैं। वही कोई व्यक्ति एक आधार कार्ड यानी आईडी प्रूफ पर केवल 9 सिम कार्ड ही खरीद सकता है।

सिम कार्ड रूल तोड़ने पर लगेगा जुर्माना

इस नियम के अनुसार यदि आप किसी भी तरीके से सिम कार्ड से संबंधित फ्रॉड करते हैं या इस नियम का उल्लंघन करते हैं तो आप पर 10 लाख तक का जुर्माना लग सकता है। 


‌नए सिम कार्ड नियमों का उद्देश्य

दोस्तों इस नियम का उद्देश्य सिम कार्ड संबंधी फ्रॉड जैसे Sim Swap Fraud, SIM Splitting Fraud, SIM Jacking Fraud और नकली सिम कार्ड फ्रॉड को रोकना।

FAQ 


  • What is The Full Form of SIM card?
Ans : Full Form of SIM Card ‘ Subscriber Identity Module ’

  • What are the new SIM card rules?
Ans : न्यू नियम के अनुसार अब आपको नई सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड पर दिए गए QR code के जरिए तथा बायोमेट्रिक देकर e-KYC करना होगा।

  • सिम कार्ड लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
Ans : भारत में सिम कार्ड लेने के लिए किसी भी व्यक्ति का कम से कम 18 साल उम्र होना चाहिए।

  • एक ID पर कितने सिम ले सकते हैं?
Ans : भारत में एक ID पर अधिकतम 9 सिम कार्ड ले सकते हैं।


Previous Post Next Post