छात्रों के लिए वर्तमान समय में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और इसके साथ-साथ अपने पढ़ाई को जारी रख सकें यह सबसे बड़ा सवाल बन चुका है। दोस्तों आज इसी सवाल का जवाब देने के लिए Top 5 Best Earning Apps लेकर आया हूं। जो की 100% Real money earning app है, जिनके माध्यम से आप दिन के दो-चार घंटे देकर 500 से लेकर 1000 रूपए तक कमा सकते हो।
बस आपको इनमें से किसी एक या दो ऐप पर लगातार एक महीने तक दिल से मेहनत करना होगा। तो आप सच में ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। दोस्तों यदि आपको इस पोस्ट से थोड़ा भी मदद मिले तो अपने दोस्तों के पास भी शेयर जरूर कीजिएगा। तो चलिए Top 5 money earning apps के बारे में डिटेल से जानते हैं।
Top 5 best money earning apps
- Microsoft Bing App
- EarnKaro App
- Swagbucks App
- Zupee App
- mCent App
Bing app se paise kaise kamaye
Bing एक सर्च इंजन है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे पहले लाइव सर्च के नाम से लांच किया था। दोस्तों आप इस सर्च इंजन पर गूगल की भांति कोई भी चीज सर्च कर सकते हो।
Bing App से पैसे कमाने के लिए बस आपको इस ऐप पर कोई भी चीज सर्च करने होंगे, जिस तरीके से आप दोस्तों Google पर अपने पढ़ाई से रिलेटेड या कोई भी चीज सर्च करते हो तो वहीं सेम चीज आपको Bing App में सर्च करना है, बस फर्क इतना है की विंग एप में सर्च करने से आपको माइक्रोसॉफ्ट रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जिसे आप अमेजॉन और गूगल के रिडीम कोड्स पा सकते हो। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Bing App गूगल की तरह पॉपुलर नहीं है, इसी कारण माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने ऐप पर लोगों को लाने के लिए और सर्च करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट रिवॉर्ड पॉइंट देती है।
Microsoft Rewards earn kaise kare
माइक्रोसॉफ्ट रीवार्ड अर्न करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से बीइंग ऐप डाउनलोड करना होगा और इसके बाद ईमेल आईडी से अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा क्रिएट करने के बाद आप जैसे ही बीइंग एप में लॉग ऑन करेंगे तो आपको Earn Microsoft Rewards नाम का एक आइकॉन दिखेगा। (आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं) आपको इस पर क्लिक कर देना है और स्टार्ट अर्निंग पर क्लिक करने के बाद आप जितना भी सर्च करेंगे आपको उतना माइक्रोसॉफ्ट पॉइंट मिलेंगे आप वहीं पर देख सकते हैं कि कितना पॉइंट हो जाने पर कौन सा रिडीम कोड आपको दिया जाएगा।
Earnkaro se paise kaise kamaye
EarnKaro भारत का सबसे भरोसेमंद डील शेयरिंग एप है इस ऐप के माध्यम से आप महीने के 15 से ₹20000 आराम से कमा सकते हो बस आपको इस ऐप पर दिए गए प्रोडक्ट को अपने व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप दोस्तों और फैमिली में शेयर करना है अगर कोई भी व्यक्ति उसे लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदना है तो आपको कमीशन मिलेंगे। जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में इजीली UPI और पेटीएम के जरिए भेज सकते हो।
आप जैसे ही EarnKaro app पर साइन-अप करेंगें आपको सभी पार्टनर साइट का एक्सेस मिल जाएगा। EarnKaro देश के लगभग 100 से अधिक टॉप ऑनलाइन साइट्स जैसे Myntra, Ajio, Amazon, Flipkart, 1mg, Licious, WOW, Beardo, Dominos, Expedia के सभी केटेगरी जैसे कि फैशन, ट्रैवल, फूड, स्मार्टफोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल आदि से जुड़ा हुआ है। आपको बस इन सभी साइट के प्रोडक्ट को EarnKaro के माध्यम से लिंक बनाकर शेयर करना है।
Swagbucks app se paise kaise kamaye
दोस्तों Swagbucks काफी पुरानी और रियल मनी अर्निंग एप है इस पर आप अलग-अलग Survey कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Swagbucks app को डाउनलोड करना होगा और अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा इसके बाद आप इसमें अलग-अलग तरह के टास्क कंप्लीट करके पैसे अर्न कर सकते हो और UPI, PayPal के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो।
zupee se paise kaise kamaye
दोस्तों Zupee भारत का नंबर वन गेमिंग प्लेटफार्म है इस पर आप मजेदार गेम खेल कर पैसे कमा सकते हो इसके साथ-साथ इसमें referral से भी पैसा कमा सकते हो। कमाए गए पैसा को यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में विड्रॉल कर सकते हो इसमें कुछ फ्री गेम्स भी हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हो अगर आप काफी ज्यादा अच्छी तरीके से गेम खेलते हो तो आप इसमें पैसे लगाकर भी पैसे कमा सकते हो। इस ऐप को आप www.zupee.com से डाउनलोड कर सकते हो।
mCent se paise kaise kamaye
दोस्तों mCent एक Browser है, इस पर आप वीडियो देखकर, ऐप को डाउनलोड करके तथा रेफरल से पॉइंट्स अर्न कर सकते हो और इन पॉइंट्स से अपना मोबाइल रिचार्ज फ्री में कर सकते हो।